views
छोटीसादड़ी। निकटवर्ती गोमाना ग्राम पंचायत के मलावदा गांव में मंगलवार को जीवनरक्षक सोसायटी एवं भारत विकास परिषद के तत्वावधान में समाजसेवी रमेश पारीक व दुर्गा देवी पारीक के विवाह की वर्षगाँठ पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 161 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हुआ जिसमें चार दंपति और आठ महिलाओं ने स्वेच्छिक रक्तदान किया।जीवनरक्षक सोसायटी एवं भारत विकास परिषद के सदस्यों व क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। जीवनरक्षक सोसायटी के अशोक सोनी 52 वी बार रक्तदान कर अनूठी मिशाल पेश की। शिविर में महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर डॉ कैलाश बंसल, डॉ अक्षिता, डॉ राजेश, डॉ दीक्षा, किशन राव, मनोहर, नरेंद्र व मोहन तथा राजकीय ब्लडबैंक प्रतापगढ़ के डॉ दिलीप खटीक, विनोद तिवारी, इम्तियाज सहित दल के सदस्यों ने रक्त संग्रहण किया। शिविर में तहसील के बम्बोरी, गोठड़ा, कारुण्डा, सेमरड़ा, महुड़िया, मलावदा, गोमाना, केसुन्दा, नाराणी छोटीसादड़ी सहित कई गांवों के युवाओं ने बढचढ कर भाग लिया। इस दौरान अशोक सोनी, प्रदीप व्यास, शाहिद खान, घनश्याम शर्मा, किशन जणवा, घनश्याम जणवा, हरीश जणवा, सुनील गायरी, हेमन्त पाटीदार, नरेंद्र नरेड़ी, मधु नरेड़ी, जगन्नाथ सोलंकी, डॉ बृजेश प्रयानी, विमल वया आदि मौजूद रहे।