views
तखतगढ़ | तखतगढ़ नगर पालिका की ओर से कोरोना महामारी से आमजन को बचाने व इसकी रोकथाम को लेकर बुधवार को कोराना जन जागरूकता रैली निकाली । अधिशाषी अधिकारी ओमप्रकाश दाधिच ने रैली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली महावीर बस्ती बालमजी मंदिर से प्रमुख मार्गो होते हुए सांगा गली तक निकाली गई । इस मौके ईओ ओम प्रकाश दाधिच ने कहां कि कोराना महामारी को लेकर अभी तक कोई भी वैक्सिन तैयार नही है बीमारी के बचाव के लिए जो तरीका अपनाया जा रहा है ,उसी पर हमे अमल करना होगा । उन्होंने बताया कि अभी कोराना के बचाव के लिए मास्क ही सबसे बड़ी वेक्सिन है । सार्वजनिक स्थानो पर आते जाते समय तथा एक दूसरे से बात करते समय मुंह पर मास्क लगा होना चाहिए उन्होने कहां कि सामाजिक दूरी के साथ राज्य सरकार की कोराना गाइड लाइन की पालना करना आम नागरिक का कर्तव्य है । इस दौरान नगर पालिका कार्मिक मौजूद थे ।