2331
views
views
छोटीसादड़ी। नगर के लक्ष्मीनारायण साहू की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर चेनपुरिया स्थित हुराबा की गौशाला में गायों को हरी घास व गुड़ खिलाया गया। जानकारी अनुसार प्रहलादराय साहू के सुपुत्र लक्ष्मीनारायण उर्फ धोरु साहू की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर परिवारजनों और मित्र मंडल द्वारा उनकी पुण्य स्मृति में चेनपुरिया स्थित हुराबा की गौशाला में गायों को गुड़ व हरी घास खिलाई गई। वही, धोरु साहू को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान मित्र मंडल के युवा मौजूद थे।