views
छोटीसादड़ी। नगर के नीमच रोड पर स्थित कॉलोनी के पास संचालित ईट भट्टों से निकलने वाले विषैले धुंए से लोगों के आंखों की जलन, श्वसन संबंधी रोगों के होने से परेशान लोगों ने नगर पालिका ईओ को ज्ञापन देकर कॉलोनी के मध्य संचालित ईट भट्टों को अन्यत्र हस्तांतरित कराने की मांग की है। कॉलोनीवासियों ने ज्ञापन में बताया कि एक व्यक्ति द्वारा ईट पट्टा चलाया जा रहा है। जिससे पूरे मोहल्ले में कोयले से निकलने वाली जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस व धुए का गुब्बारा बना हुआ है। मोहल्ले में करीब 400 से अधिक मकान है। लोगों को धुंए से सांस लेने में भयंकर परेशानी हो रही है। वही, आंखों की जलन की शिकायत भी हो रही है। कोरोनाकाल में यह और विकराल रूप ले रही है। जबकि ईट के भट्टे को शहर से पांच किलोमीटर दूर चलाने का प्रावधान है। पूर्व में मोहल्लेवासियों द्वारा मौखिक रूप से नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता को अवगत कराया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने मांग की है कि भट्टे को तुरंत प्रभाव से बंद करवा कर और अन्यत्र स्थापित करवा कर मोहल्ले के लोगों को जहरीले प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचाएं।