views
छोटीसादड़ी। पंचायतीराज आम चुनाव के चौथे चरण में छोटीसादड़ी पंचायत समिति में शनिवार सुबह मतदान शुरू हो गया है। यहां 3 जिला परिषद एवं 15 पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है, हालांकि सुबह का वक्त होने से कम संख्या में लोग वोट देने आते दिखाई पड़ रहे हैं, लेकिन सभी जगहों पर बाहर बनाएं गए राजनीतिक दलों के काउंटरों पर खासी चहल-पहल बनी हुई है। वोट देने आने वाले लोगों के हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे हैं। मास्क पहनने के बाद ही पोलिंग बूथ में प्रवेश दिया जा रहा है। केंद्रों के बाहर पुलिस जाब्ता तैनात है। वही, दोपहर 1 बजे तक धमोत्तर में 40.87 व छोटीसादड़ी में 47.13 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान प्रक्रिया के तीसरे राउण्ड में एक बजे तक कंट्रोल रूम से प्राप्त आकंड़ों के अनुसार धमोत्तर पंचायत समिति में 40.87 व छोटीसादड़ी पंचायत समिति में 47.13 प्रतिशत वोटिंग हुआ।