views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र के बरवाड़ा गुर्जर गांव में मृदा स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड एवं मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन के तहत बरवाड़ा नाका महादेव मंदिर परिसर पर किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें तारबंदी योजना,पाइपलाइन, कृषि सिंचाई योजना,फार्म पॉण्ड,आत्मा योजना अंतर्गत चलने वाली योजनाओं का विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही कृषि की मासिक पत्रिका 'खेती री बाता' के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी विकास कुमार शर्मा, कृषि पर्यवेक्षक राधेश्याम धोबी, मनीषा पाटीदार,चीनू माली, किसान रंगलाल गुर्जर आदि मौजूद रहे। वही, राजपुरा गांव में कृषि विभाग द्वारा संचालित सोयल हेल्थ कार्ड एवं मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन योजना अंतर्गत किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मृदा स्वास्थ्य एवं प्रबंधन की जानकारी दी गई। वही, जैविक सस्थान जालौर द्वारा जैविक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी विकास कुमार शर्मा, सत्यपाल धाकड़, दुर्गालाल बैरवा, बसन्तिलाल धाकड़, जैविक किसान बंशीलाल धाकड़, मांगीलाल जणवा, रमेश कुमार आंजना मौजूद थे।