views
प्रतापगढ़। जिला प्रमुख व प्रधान का चुनाव गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपादित होगे। जिला परिषद में जिला प्रमुख पद के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मिनी सचिवालय सभागार में सम्पन्न होंगे। जबकि पंचायत समितियों के प्रधान पद के लिए संबंधित नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी की मौजूदगी में संबंधित पंचायत समिति मुख्यालयांे पर सम्पन्न होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपमा जोरवाल ने बताया कि जिला प्रमुख एवं प्रधान के चुनाव के लिए निर्वाचन प्रक्रिया प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी। नाम निर्देशन पत्रों का प्रस्तुतिकरण पूर्वाह्न 11 बजे तक किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्वाह्न 11.30 बजे से की जायेगी। अभ्यर्थिता वापसी के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अपराह्न 1 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्राप्त आवेदनकर्ताओं को चुनाव चिन्ह् का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियांे की सूची अपराह्न 1 बजे के तुरन्त बाद कर दी जायेगी। मतदान यदि आवश्यक हुवा तो उसका समय अपराह्न 3 बजे से सायंकाल 5 बजे के मध्य का निर्धारित किया गया है। मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की समस्त प्रक्रिया सायं 5 बजे से या मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद, जो भी पहले हो, की जायेगी। पंचायत समिति में प्रधान के चुनाव के लिए पंचायत समिति धमोत्तर, दलोट व सुहागपुरा के राजीव गांधी केन्द्र पर निर्वाचन संबंधित समस्त प्रक्रिया संपादित होगी। इसी तरह से पंचायत समिति प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी, अरनोद, पीपलखूंट, धरियावद में प्रधान पद के चुनाव संबंधित पंचायत समिति मुख्यालय के सभागार पर रिटर्निंग अधिकारियों की मौजूदगी में सम्पन्न होंगे। वही, इसी प्रकार 11 दिसम्बर, शुक्रवार को उपजिला प्रमुख एवं उपप्रधान के चुनावों का कार्यक्रम और समय इसी प्रकार रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला परिषद सदस्यों को दिलाई शपथ
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपमा जोरवाल ने जिला परिषद चुनावों में विजयी रहे सदस्यों को ईश्वर के नाम पद एवं गोपनियता की शपथ मिनी सचिवालय सभागार में दिलाई, जिसमें आठ जिला परिषद सदस्यों ने शपथ ली।