4683
views
views
छोटीसादरी। नव निर्वाचित उपप्रधान विक्रम आंजना का गोमना दरवाज़ा स्थित लोहार चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने स्वागत किया। युवा नेता सुमित शर्मा ने बताया कि उपप्रधान बने पर भव्य माला से स्वागत किया गया। वही, विक्रम आंजना को फलों से तोला गया। इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल शर्मा पूर्व पार्षद चेनाराम रेगर, धनेरिया सरपंच निर्मल राठौड़, जीरन चैयरमेन चांदमल राजोरा, महेश शर्मा, मनीष शर्मा नीमच विक्रम आंजना, मानमल प्रजापत, रोशन बैरागी, मोनू बन्ना, शिल्पन साहू, अरविंद आँजणा, अविनाश आँजणा, प्रणीत आँजणा, अजय शर्मा, पंकज पुरबिया मौजूद थे।