views
छोटीसादड़ी। पंचायत समिति वार्ड नंबर 11 से नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य युवा नेता विक्रम आंजना के उपप्रधान पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने के उपरांत शनिवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के पैतृक गांव केसुन्दा में विक्रम सिंह आंजना का माला पहनाकर स्वागत किया।एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष हितेश बुनकर ने बताया कि युवा उद्योगपति पूरण आंजना ने नवनिर्वाचित विक्रम आंजना का माला पहना कर अभिनंदन किया। छोटीसादड़ी पंचायत समिति चुनाव में क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाते हुए कांग्रेस पार्टी की पंचायत समिति बनाने पर युवा कांग्रेस नेता एवं नव निर्वाचित प्रधान विक्रम आंजना ने क्षेत्र के समस्त मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया की राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए जिस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशियों का समर्थन किया एवं छोटीसादड़ी में कांग्रेस पार्टी की पंचायत समिति बनाने जो महत्वपूर्ण कार्य किया है उससे ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास को निर्बाध रूप से पूर्ण करने में और अधिक गति मिलेगी।