views
छोटीसादड़ी। पंचायत समिति में प्रधान सपना मीणा, उपप्रधान विक्रम सिंह आंजना ने विधिविधान से पूजा अर्चना कर कार्यभार ग्रहण किया। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की उपस्थिति में प्रधान सपना मीणा, उपप्रधान विक्रम आंजना ने कार्यभार ग्रहण किया। मंत्री उदयलाल आंजना सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रधान उपप्रधान का स्वागत किया। इस दौरान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, निंबाहेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा, पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना, पीसीसी सदस्य अमृतलाल बंडी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, नेमीचंद चपलोत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल शर्मा, भरत वैष्णव, नरेंद्र राव मराठा, मनीष उपाध्याय, रणजीत सिंह मीणा कमलेश भील, जगदीश प्रसाद मीणा, रुस्तम खां पठान, पंकज सोनी, सुमित शर्मा, पंकज पूर्बिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।