views
छोटीसादड़ी। शनिवार को न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह पंवार की अध्यक्षता में किया गया। लोक अदालत में पक्षकारों के मध्य विवाद के निपटारे को लेकर एसीजेएम देवेन्द्र सिंह पंवार तथा लोक अदालत बैंच के सदस्य रामप्रसाद जणवा, गोपाललाल गुर्जर तथा अधिवक्ताओ द्वारा समझाईश की गई। लोक अदालत के जरिये कुल 175 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिसमें 133 प्रकरण प्रिलिटिगेशन के तहत निस्तारित कर 16,82,062 रूपये राशी के समझौता किये गये। न्यायालय में लंबित 42 प्रकरणों में वसुली कार्यवाही के तहत निस्तारण तथा वैवाहिक व दाण्डिक शमनीय मामलों का जरिये राजीनामा निस्तारण किया गया। लोक अदालत के अवसर पर विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, अ.वि.वि.नि.लि. छोटीसादड़ी शहरी व ग्रामीण, दूरसंचार विभाग एवं अधिवक्ता राजेश मंगरोरा, प्रकाश चन्द्र साहु, संजय खिमेसरा, राधावल्लभ सिंघल, धर्मचन्द नागोरी, धर्मचन्द नाहर, चन्द्रशेखर शर्मा, जगदीश राव मराठा, सुरेन्द्रसिंह चौहान, पप्पु वैष्णव, मुबारिक हुसैन, रोहिताश्व पंचोली, अनिल सिंघल, कमलेश सुथार, राकेश जाटव, अशोक जाटव, समरथ साहु, पृथ्वीराज रेगर, गोपाल लाल गुर्जर, उमेश वया, रामप्रसाद जणवा, आशीष शर्मा, राजेन्द्र मालवीय, नवीन जोशी, चन्द्रशेखर यादव, अम्बालाल जणवा, बाबुलाल पालीवाल, विकास सुथार आदि समस्त अधिवक्ता व न्यायालय कर्मचारी विमल पुरोहित रीडर, मनीष शर्मा, हेमन्त मीणा लिपिक ग्रेड आदि का सहयोग रहा।