views
छोटीसादड़ी। बारिश होने से सर्दी की रंगत और बढ़ गई है। बादलों के हटते ही शनिवार को धूप निकली। मौसम में सुबह से कड़ाके की ठंडक है। वाहनों, पौधों और हरी घास पर ओस की चादर बिछी दिखी है। शुक्रवार को फुहारों में सर्द हवा से मौसम में ठंडक बढ़ गई थी। शनिवार को इसका असर दिखा। सर्दी ने सुबह से ही कंपकंपाए रखा है। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। सूरज निकलने के बाद भी ठंडक कायम है। गलन ने चैन नहीं लेने दिया। वहीं, शीत लहर ने जन जीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा। जो धूप खिलने के साथ धीरे धीरे छंटना शुरू हुआ। लेकिन, कंपाती शीत लहर व धूप के हल्केपन से सर्दी का असर कम नहीं हुआ। सुबह कई जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने की जुगत में भी दिखे। बादलवाही व बढ़ते तापमान के बीच एकबारगी बढ़ी किसानों की चिंताएं भी एक बार कम हो गई है। किसानों का कहना है कि तापमान में गिरावट व तेज सर्दी का दौर जारी रहा तो रबी की फसलों को फायदा होगा।