2037
views
views
छोटीसादड़ी। कांग्रेस सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जन घोषणा पत्र में किए गए वादे को स्मरण करते हुए प्रदेश के लगभग 27 हजार ग्राम पंचायत सहायक को सीधे समायोजन प्रक्रिया द्वारा नियमित कराने की मांग को लेकर पंचायत सहायक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पंचायत सहायक संघ 6 हजार रुपए मासिक मानदेय पर पिछले 13 वर्षों से नियमित रोजगार की आशा में सेवा दे रहे हैं। सरकार की घोषणा पत्र के अनुसार अब पंचायत सहायकों को सीधे ही संभावित कर नियमित परिलाभ दिलाने की मांग की है। इस दौरान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद आंजना, विनोद औदिच्च, हीरालाल मीणा, अशोक मोहिल, सुरेश यादव, प्रकाश चन्द मीणा, गुणवन्त जणवा, उदयलाल मीणा, सीताराम मीणा, दिनेश तम्बोली, रिंकु डूंगरवाल, दुर्गा सोनी, आदि मौजूद रहे।