views
छोटीसादड़ी। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को छोटीसादड़ी पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक आयोजित हुई। नव निर्वाचित छोटीसादड़ी पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आगमन पर नवनिर्वाचित प्रधान सपना मीणा एवं उपप्रधान विक्रम आंजना,एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा और विकास अधिकारी सहित समस्त पंचायत समिति सदस्यों एवं जिला परिषद सदस्यों सहित ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अगवानी कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री आंजना ने नव निर्वाचित प्रधान और उप प्रधान एवं समस्त नवनिर्वाचित पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा जिस प्रकार का विश्वास व्यक्त करते हुए समर्थन दिया गया है इससे हम सभी की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं के विश्वास और समर्थन का सम्मान हमें ग्रामीण क्षेत्र का समग्र विकास करके पूरा करना है। सहकारिता मंत्री आंजना ने सभी सदस्यों का आह्वान किया कि वे पूरी लगन और समर्पण के साथ विकास कार्यों के सहभागी बनें। ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए राजस्थान सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सहकारिता मंत्री आंजना ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्णरूपेण समर्पित है। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री आंजना ने दिव्यांग जनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत ट्राई साइकिल भी सौंपी।