views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र में पंचायत राज्य के चुनाव संपन्न होने के बाद विजय उम्मीदवारों ने अपने पद ग्रहण कर चुके हैं। पंचायत समिति के चुनाव समाप्ति होते ही दोनों ही राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने नगर पालिका चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। जहां दोनों ही राजनीतिक दल नगर पालिका में अपना बोर्ड बनने के बात कर रहे हैं। वही, पदाधिकारियों ने 25 वार्डों में जिताऊ उम्मीदवार की तलाश भी सरगर्मी से शुरू कर दी है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बताया है कि कोई भी व्यक्ति नगर पालिका चुनाव में चुनाव लड़ने का इच्छुक हो उसके लिए कांग्रेस कार्यालय पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसको लेकर बढ़-चढ़कर के युवा इच्छुक व्यक्ति अपने-अपने वार्ड से उम्मीदवारी के लिए आवेदन कर रहे हैं। वही, भाजपा पदाधिकारी भी वार्डो में जिताऊ उम्मीदवारों के नामों का चयन करने में जुटी हुई है।