views
सीधा सवाल। सिरोही।अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के अध्यक्ष डॉ.उदयसिंह डिंगार ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संविदा निविदा पर कार्यरत कार्मिकों को नियमित करने की मांग की है।उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने दीपावली से पहले संविदा कार्मिकों को नियमित करने की बात कहीं थी, जो कि खोखली लग रही है क्योंकि दीपावली गुजरने के बाद भी नियमित नही करने से संविदा निविदा एवं प्लेसमेन्ट कर्मियो में मायूसी का आलम व्याप्त हो गया है ।उन्होने अवगत कराया कि पूर्ववर्ती एवं वर्तमान दोनों ही सरकारों के कार्यकाल में संविदा निविदा एवं प्लेसमेन्ट पर कार्यरत कार्मिक नियमित होने की आशा लगायें हुऐ हैं,परन्तु इन्हे अभी तक निराशा ही मिली है।उन्होने बताया कि वर्षों से गांव गांव,ढाणी- ढाणी व मंजरो में अल्प मानदेय पर कार्यरत संविदा निविदा प्लेसमेंट पर कार्यरत शिक्षाकर्मी, पेराटीचर्स, रोजगार सहायक, पचांयत सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, केजीबीवी की अध्यापिकाएं, वार्डन, चौकीदार, नरेगाकार्मिक, नर्सिगकर्मी, जलदायकार्मिक, कम्पयूटर अनुदेशक, आपरेटर्स, तकनीकी सहायक, कुक कम हेल्पर्स, वनमित्र,सेल्फ डिफेंसकर्मी,पूर्व में रहे साक्षरता प्रेरक एवं विधार्थी मित्र,होमगार्ड, ड्राइवर, रसोईया, मदरसा पेराटीचर्स, एम्बुलेंस कर्मचारी, जनताजल योजनाकर्मी, एनआरएचएम एवं एनयूएचएम कार्मिक,पशुपालन विभाग के संविदाकर्मी इत्यादि अस्थायी कार्मिक स्थायीकरण एवं वेतन बढोतरी का इन्तजार कर रहे है।उन्होने वर्तमान सरकार के जन घोषणा पत्र अनुसार संविदा निविदा एवं प्लेसमेन्ट कार्मिको को तत्काल नियमित करने की आशा जताई है।