1995
views
views
भाजपा के बेडा मंडल अध्यक्ष करण देवासी सहित कईयों ने दी बधाई
बेडा। बाली पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान पानरी देवी गरासिया ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। अवसर पर विक्रमसिंह राणावत, पूर्व प्रधान सामंताराम गरासिया, प्रतापसिंह भाटी, बेड़ा भाजपा मण्डल अध्यक्ष करण देवासी, नाणा मण्डल अध्यक्ष कानाराम माली, सेवाड़ी मण्डल अध्यक्ष पिंटुभाई जैन, पूर्व प्रधान कपुराराम मेघवाल, मोहन देवासी, उपप्रधान महावीरसिंह व भगवानसिंह चौहान सहित नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।