2982
views
views
तखतगढ़ । कस्बे सुमेरपुर रोड पर शुक्रवार रात को किसी वाहन की चपेट में आने से घायल हुए उल्लू का यहां राजकीय पशु चिकित्सालय में उपचार के बाद वन विभाग के वन पाल को सौप दिया । सुमेरपुर रोड पर कालूभाई सिलावट स्प्रे पेन्टस कारखाने के थोडी दूरी पर शनिवार को घायल अवस्था में सडक के एक ओर पडे उल्लू पर शनिवार सुबह सिराजखान व सुनिल सोनी . की नजर पडी संभवत शुकवार रात को किसी वाहन की चपेट में आने से घायल हुआ था । ...सिराज व सुनिल ने घायल उल्लू का तखतगढ़ के पशु चिकित्सालय में पशुधन सहायक नारायण लाल से प्राथमिक उपचार करवाया बाद में वन विभाग को सूचना दी ,सुमेरपुर से पहुंचे रेंजर चक्रवर्ती सिह को सौप दिया |