2520
views
views
छोटीसादड़ी। बम्बोरी के गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में गंगेश्वर महादेव मंदिर मंडल विकास कमेटी बम्बोरी-रघुनाथपुरा की त्रेमासिक ग्राम सभा की बैठक बुधवार को होगी। बैठक में मंदिर मंडल कमेटी के संरक्षक ठाकुर राव लव कुमार सिंह पंवार मुख्य अतिथि रहेंगे। किशन जणवा ने बताया कि मंदिर मंडल कमेटी के पदाधिकारियों व ग्रामवासियों की मौजूदगी में बैठक होगी। जिसमें मंदिर मंडल विकास कार्यो पर चर्चा की जाएगी और महापर्व महाशिवरात्री के आयोजन पर भी चर्चा होगी।