views
छोटीसादड़ी। कोविड 19 वेक्सीनेशन व राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की पुर्व तैयारी को लेकर एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बीसीएमओं डॉ ललित पाटीदार नें बताया कि कोविड वेक्सीनेशन अभियान के प्रथम चरण में ब्लॉक में 904 स्वास्थ्य कर्मियों व सहस्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें 11 टीमें वेक्सीनेशन करेंगी। जिसको लेकर 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्बोरी,कारूण्डा,केसुन्दा,धोलापानी व जयचन्द मोहिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटीसादडी पर वेक्सीनेशन स्थल को चयनित किया गया। वही, शहरी क्षेत्र कोविड 19 वेक्सीनेशन व राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के लिए चिकित्सक अमित शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्बोरी को मॉडल वेक्सीनेशन सेन्टर के रूप में तैयार किया जाएगा। अभियान के दौरान कोल्ड चेन पाईन्ट परिक्षेत्र में विधुत आपुर्ति निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए विद्युत विभाग की जिम्मेदारी तय की गई। आवश्यक सहयोग के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी तय की गई। एसडीएम मल्होत्रा ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के विरूध 75 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाली संस्थाओं,सस्था प्रभारियों-चिकित्सा अधिकारी प्रभारी,एएलएचवी,एएनएम,आशा सहयोगिनीयों,आंगनवाडी कार्यकर्ताओं नर्सिंगकर्मियों के विरूध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी,एएलएचवी,एएनएम,आशा सहयोगिनीयों,आंगनवाडी कार्यकर्ताओं,महिला पर्यवेक्षक, नर्सिंगकर्मियों की बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बम्बोरी व केसुन्दा पर व गुरुवार को कारूण्डा व शहरी क्षेत्र छोटीसादडी की बैठक चार जनवरी को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बीसीएमओं डॉ ललित पाटीदार, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ विजय गर्ग,आईसीडीडीएस अजय कुमार पुनिया,बीपीएम अशोक कुमार बैरवा मौजूद थे।