2520
views
views
छोटीसादड़ी। बंबोरी गांव में गंगेश्वर महादेव मंदिर समिति की बैठक का आयोजन गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में अध्यक्ष जगदीश भराड़ीया, सचिव गोवर्धन आमेटा,कोषाध्यक्ष बगदीराम जणवा उपस्थिति में किया गया। प्रवक्ता किशन जणवा ने बताया कि गंगेश्वर महादेव की त्रैमासिक बैठक में आगामी त्योहार महाशिवरात्रि,फागुन मेला को लेकर चर्चा की गई। साथी प्रति वर्ष आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन नहीं होगा। जिसके उपलक्ष्य में दो दिवसीय अखंड रामायण का पाठ आयोजन होगा। वही, मंदिर विकास के कार्यों पर चर्चा की गई। साथ ही गंगेश्वर महादेव का भंडार खोला गया जिसमें 9 हजार 544 रुपए की राशि निकली।