views
छोटीसादड़ी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संस्थान नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशन स्वच्छ ग्राम हरिद्वार अभियान के पोस्टर लगाए गए एवं ग्रामवासियों से अपील की गई कि आप सभी अपने घरों से निकलने वाले कचरे को कचरा पात्र में एकत्रित कर एक नियति स्थान पर डालें जिससे कि हमारा ग्राम स्वच्छ वह सुंदर दिखेगा। नेहरू युवा मंडल शिवपुरा के अध्यक्ष हरि ओम मीणा ने बताया कि विभिन्न प्रकार के नारो आकृतियों के स्वच्छता का संदेश देते पोस्टर लगाए गए। नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक अर्पित टेलर ने बताया कि क्लीन विलेज ग्रीन विलेज के पोस्टर को छोटीसादड़ी उपखण्ड के सभी गांवों में लगाये जायेंगे। और सभी गांव में स्वछता का महत्व समझाया जाएगा जिससे कि गांव स्वच्छ रहेगे। जिससे कि बीमारी को दूर रखा जाएगा। इस दौरान विकास मीणा, अर्पित टेलर,विशाल मीना, नेहरू युवा मंडल के मनीष टेलर, आशा राम मीणा, दीपक मीणा सहित युवाओ ने सहयोग किया।