views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र के गणेशपुरा ग्राम पंचायत के बिलिया गांव में रॉयल ग्रुप की ओर से बच्चों को सर्दी से राहत के लिए ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। विद्यालय के संस्था प्रधान जयसिंह साहू ने बताया कि छोटीसादड़ी की संस्था रॉयल ग्रुप द्वारा विद्यालय के बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए ऊनी वस्त्र के कीट वितरित की गई। बच्चों को स्वेटर, टोपे, जूते मौजे वितरित किए गए। इस अवसर पर प्राध्यापक जयसिंह साहू, अध्यापक शाजिद खान, उपसरपंच प्रतिनिधि कारुलाल मीणा द्वारा रॉयल ग्रुप के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान नवीना साहू, गोविंद सिंह, कानसिंह, कालूसिंह,रॉयल ग्रुप सेवा संस्थान के लोकेश जायसवाल ,राकेश गायरी,मनीष शर्मा,असफाक उल्ला खां पठान,सिद्धार्थ नलवाया ,शहीद खा पठान,हरिओम सोलंकी ,राकेश शर्मा,जनार्दन जायसवाल, गजेन्द्र जायसवाल, अर्पित अग्रवाल, आगम, हिमांशु,काव्य मौजूद थे।