2898
views
views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के रमावली नगरे मेला व पंचानिका महोत्सव नही मनाया जाएगा। मंत्री कांतिलाल दक ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्री संघ एवं रमावली पार्श्वनाथ जैन तीर्थ मेला समिति के ट्रस्टीयों ने निर्णय लिया है कि इस बार 8 जनवरी को मेला व रथयात्रा स्वामीवात्सल्य का आयोजन नही होगा। ट्रस्टीयों व स्थानीय समाज द्वारा स्नात्र पूजा, ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित होगा। और भाता वितरण होगा। भाता के लाभार्थी श्यामलाल खिमेसरा होंगे। स्नात्र पूजा के लाभार्थी प्रेमचंद मेहता होंगे। स्नात्र पूजा छोटीसादड़ी के मंडल द्वारा पढ़ाई जावेगी