2835
views
views
छोटीसादड़ी। भाणुजा में समस्तग्राम वासियो द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदाता युवा वाहिनी के तत्वधान में रक्तदान शिविर आयोजित होगा। रक्तदाता युवावाहिनी सदस्य प्रहलाद जणवा ने बताया कि महाराणा प्रताप भुपाल अस्पताल में बल्ड की कमी को देखते हुए भाणुजा में दो सौ युनिट का लक्ष्य रखा गया। शिविर का आयोजन जणवा समाज पंचायती नोहरे में साढ़े 9 बजे से होगा। मुख्य अतिथि चितौड़गढ़ जिले के कलेक्टर केके शर्मा रहेंगे। भाणुजा के रक्तदाता युवावाहिनी सदस्य रामनारायण, बद्रीलाल जणवा, मागीलाल मालवीया रक्तदान शिविर में अध्यक्षता करेंगे।