views
छोटीसादड़ी। शहर के राजकीय महाविद्यालय में आयोजित योग शिविर में विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ सावन कुमार जांगिड़ ने योग शिविर का उद्घाटन किया। प्रथम वर्ष आनंदम गतिविधि के तहत आयोजित इस शिविर में योग प्रशिक्षक मार्तंडा राव मराठा के सानिध्य में विद्यार्थियों ने विभिन्न योगिक क्रियाएं सीखी। प्रशिक्षित विद्यार्थी आगामी एक सप्ताह तक महाविद्यालय के विद्यार्थियों को योग आसनों की जानकारी प्रदान करेंगे। योग प्रशिक्षक ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य मनुष्य के जीवन की पूंजी है। नियमित योग और ध्यान द्वारा मनुष्य अपने शरीर को निरोगी बना सकता है। स्वस्थ विद्यार्थी ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। नोडल ऑफिसर प्रोफ़ेसर सुमन कुमारी ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा द्वारा इसी सत्र से स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आनंदम नाम से नवीन विषय आरंभ किया गया है, जो कि सामाजिक सरोकारों से विद्यार्थियों को जोड़ेगा। प्रोफ़ेसर सुनील कुमार ने बताया कि इस सत्र में आनंदम के तहत छात्र समूह द्वारा परिंडे बांधना, बैंक में निरक्षरो की सहायता करना, बागवानी,कचरा निस्तारण सहित विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं। शिविर में समूह लीडर अनुबंधना शर्मा, खुशहाली टेलर, रेखा नायक, टीना मीणा सहित कई विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रोफ़ेसर प्रवीण कुमार जोशी ने शिविर का संचालन किया। आभार छात्र लोकेश ढोली ने व्यक्त किया।