views
छोटीसादड़ी। राजकीय महाविद्यालय द्वारा आनंदम गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत महाविद्यालय के समूह संख्या 5 एवं 6 के विद्यार्थियों द्वारा रंभावली ग्राम पंचायत के जाखमिया गांव में पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर दाना-पानी की व्यवस्था की गई। समूह के लीडर गुणवंत मीणा ने बताया कि सरपंच लालाराम मीणा, पूर्व सरपंच दिलीप टांक के आतिथ्य में राम मंदिर प्रांगण, सार्वजनिक चौपाल और उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक जगदीश जाटव एवं ग्रामीणों के सहयोग से परिंडे बांधे गए। इस दौरान समूह के सदस्य विद्यार्थी अंकित मीणा, आंचल शक्तावत, मीनाक्षी मीणा, गिरिजा मेघवाल, आशा मीणा, ममता मीणा एवं दीपक सिंह राठौर सहित कई विद्यार्थियों ने गतिविधि में भाग लेकर पक्षियों की सेवा का संकल्प लिया। समूह के संयोजक प्रोफेसर प्रवीण कुमार जोशी ने बताया कि आनंदम के तहत पक्षियों के लिए परिंडा बांधने के अभियान की शुरुआत महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ सावन कुमार जांगिड़ के द्वारा की गई। जिसमें प्रोफेसर सुमन कुमारी, प्रोफेसर सुनील कुमार एवं सहायक कार्मिक मनोहर सिंह एवं राजेंद्र मीणा का सहयोग रहा।