views
छोटीसादडी। शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को प्रताप चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। अखण्ड भारत का मानचित्र बनाकर के दीप प्रज्वलित करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संदीप साहू ने गीत का दोहरान करवाकर के किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाहक संजय कुमार सेन ने कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु स्वतंत्रता आंदोलन के अमर प्रतीक हैं, जो हमें सदैव राष्ट्र की सेवा और एकता के लिए प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन वीरों की कुर्बानियों से राष्ट्र सदा प्रेरणा लेता रहेगा। इन वीरों ने अंग्रेजों के शासन से देश को आजाद करवाने के लिए आज ही के दिन हंसते - हंसते फांसी को चूम लिया था। आज की युवा पीढ़ी को भारत मां के इन महान बेटों की शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए। नगर कार्यवाह घनश्याम माली ने कहा कि शहीदों की शहादतें हमें हमारी समृद्ध विरासत और महान परंपरा की याद दिलाती हैं। उनके द्वारा दिखाए गए त्याग, बलिदान और देशभक्ति के मार्ग पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। इस दौरान कई लोग मौजूद थे।