views
छोटीसादड़ी। पोषण अभियान के अंतर्गत जलोदा जागीर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक पुष्पा बारबर ने की। कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर बृजेश माथुर ने की। उन्होंने ने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा को लोकल स्तर पर प्राप्त होने वाले तथा आंगनबाड़ी केंद्र पर मिलने वाले गेहूं, चावल, दाल से बनने वाली रेसिपी के माध्यम से पोषक तत्व से शरीर को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही माथुर ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जिसमें प्रथम गर्भवती महिला को तीन किस्तों में 5 हजार रुपए तथा द्वितीय गर्भवती महिला के लिए इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के तहत 5 किस्तों में 6 हजार रुपए राशि देने का प्रावधान किया गया है। योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए लाभार्थियों को लाभ दिलवाने का आग्रह किया। साथ ही पोषण अभियान के ब्लॉक समन्वयक सुरेश चंद मेघवाल ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जलोदा सेक्टर की समस्त कार्यकर्ताओं के मोबाइल में पोषण ट्रैकर एप डाउनलोड करवाया गया। ऐप का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केन्द्र का संचालन ऑनलाइन डाटा और केन्द्र का नियमित क्रियान्वयन सुचारू रूप से किया जा सकेगा। इस दौरान कार्यक्रम में प्रतिभागी गर्भवती एवं धात्री महिलाओ में हेमलता जणवा के द्वारा रेलिया, पूजा मेघवाल के द्वारा नमकीन चावल, मीरा दमामी के द्वारा बेसन लड्डू, रानू कुमारी के द्वारा बेसन के पकोड़े, तथा मीरा के द्वारा फीके चावल बना कर उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहन के लिए आईपीपी ग्लोबल के द्वारा थाली, कटोरी, ग्लास तथा पोषण पोटली का प्रतिभागियों को वितरण किया गया। सेक्टर की सभी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी और गांव की महिला मौजूद रही।