views
छोटीसादड़ी। अंबावली ग्राम पंचायत के छायन खुर्द गांव में आम रास्ते को बंद कर लड़ाई-झगड़ा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं बंद रास्ते को खुलवाने की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पिछले कुछ वर्षों से गांव के ही एक परिवार के लोगों द्वारा गांव का रास्ता बंद कर लड़ाई-झगड़ा और विवाद करते हैं। और रास्ते पर तोड़फोड़ कर जबरन कब्जा करने पर उतारू है। उक्त मामले में पूर्व में भी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवाया गया। लेकिन विगत कुछ दिनों से उक्त परिवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर रास्ते को बंद कर दिया। जिससे ग्रामवासियों को आने-जाने में कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने रास्ता खुलवाने सहित उक्त परिवार को पाबंद करने की मांग की है। इस दौरान ताराचंद, रामलाल, जमुनालाल, सुरेश,आसाराम, मुकेश, मोहनलाल, किरण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।