7413
views
views
शहरवासियों को मिलेगा किफायती दरों पर मिलेगा सामान
सिरोही। शहर के दशहरा मैदान में गुरूवार को राजस्थान सुपर सेल बाजार का विधिवत हुआ आगाज। जिसमें सिरोही शहरवासियों के लिए सैल खुशखबरी लेकर आया है। शहरवासियों को एक ही छत के नीचे मिलेगा किफायती दरों पर सामान। जहां पर कॉस्मेटिक सामान, रेडिमेड गारमेंट, बच्चों के खिलौने, हैंडीक्राफ्ट आइटम, मनोरंजन के मनोरंजन लिए झूले, खानपान के स्टॉल इत्यादि उपलब्ध होंगे। इस मौके पर शहर के लोग अपने परिवार, बच्चों के साथ पहुंचकर राजस्थान सुपर सैल बाजार का आनंद की अनुभूति लेवेें।