views
सीधा सवाल। शाहपुरा की राजकुमारी मृदुल कुमारी (शीलू बाईसा) का सोमवार सांय 5.30 बजे उनके पेतृक निवास रेतिया पैलेस में निधन हो गया। वो पिछले तीन माह से बीमार थी।
पूर्व राजाधिराज स्व. सुदर्शन देव की सुपुत्री मृदुल कुमारी का शाहपुरा स्थित रेतिया बाग पैलेस में निधन हो गया। उनका जन्म 18 अगस्त 1941 को हुआ था। उनका अंतिम संस्कार कोविड गाइडलाइन की पालना के अनुसार राजपरिवार के शमशान रामद्वारा में मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे होगा।
राजकुमारी मृदुल कुमारी सौम्य स्वभाव की होकर शाहपुरा के विकास के लिए सदैव चिन्तित रही। उन्होंने पूर्व राजाधिराज स्व. सुदर्शन देव के समय ही यहां के विकास में भागीदारी निभाना प्रांरभ कर दिया था।
शाहपुरा के विधायक कैलाश मेघवाल ने शीलूबाईसा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए अपनी ओर से श्रृद्वाजंलि दी है। शीलूबाईसा के निधन से शाहपुरा में शोक की लहर फैल गयी है। राजपरिवार से जुड़े लोग रैतिया पैलेस में जमा होना प्रांरभ हो गये है।