views
सीधा सवाल। शाहपुरा। शाहपुरा सिंधी समाज के प्रख्यात भामाशाह व ईसरीबाई ईसरीबाई भागवानी धर्मशाला शाहपुरा के निर्माणकर्ता प्रसिद्व उद्योगपति आसनदास भागवानी का आज अहमदाबाद में आकस्मिक निधन हो गया है। वो पिछले कुछ समय से बीमार थे तथा अहमदाबाद में उनका उपचार चल रहा था। उनकी अंत्येष्ठि आज अहमदाबाद में की गई।
शाहपुरा में आसनदास भागवानी के निधन की सूचना पर शोक की लहर छा गयी। शाहपुरा पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण पेसवानी, कोषाध्यक्ष शंकर ठारवानी, पूर्व पार्षद मोहनलाल लखपतानी के अलावा भागवानी के मित्र शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष लालूराम जागेटिया, बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष जयंत ओझा, राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास, भारतीय वाॅलीबाल फैडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव अनिल चैधरी, प्रेस क्लब शाहपुरा के अध्यक्ष चान्दमल मूदड़ा, महासचिव मूलचन्द पेसवानी ने शोक व्यक्त कर गहरी संवेदना जतायी। पेसवानी ने बताया कि भागवानी के प्रयासों से ही शाहपुरा में नयी धर्मशाला का निर्माण कराया गया जिसको 1 अप्रेल 2014 को विधि विधान से पूज्य सिंधी पंचायत शाहपुरा को समर्पित किया गया था।