views
जोधपुर के ऐम्स हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। नगर निंबाहेड़ा के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश झंवर का आकस्मिक निधन हो गया है वह विगत कई दिनों से अस्वस्थ थे और जोधपुर के एम्स हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे थे उनके इस तरह से अचानक चले जाने से निंबाहेड़ा सहित चित्तौड़ जिले में पत्रकारों में पत्रकारिता जगत मैं शोक की लहर फैल गई सुरेश जी के अचानक चले जाना निसंदेह पत्रकार जगत में अपूरणीय क्षति है करीब 35- 40 वर्षों से निंबाहेड़ा सहित बड़ी सादड़ी चित्तौड़ व कई जगह अपनी पत्रकारिता का डंका बजाते हुए अपनी अमिट छाप छोड़ी है किसी भी अखबार से जुड़े हुए नहीं होने के बावजूद भी उनके लिखे प्रेस नोट हर छोटे बड़े अखबार में जगह पाते थे यह उनकी लेखनी का ही प्रभाव था सोशल मीडिया पर झंवर
की झांकी नाम से ग्रुप संचालित कर एक्टिव रूप से कार्यरत रहे हैं इसी के साथ नगर पालिका एवं राष्ट्रीय दशहरा मेला मैं पी आर ओ के पद पर कार्य करते हुए पीआरओ से के नाम से भी विख्यात थे l