इतिहास के पन्नों में 11 जुलाईः आतंकियों ने मुंबई की लोकल ट्रेनों में सीरियल ब्लास्ट कर देश को दहलाया
हर खबर की विश्वसनीयता का आधार " सीधा सवाल ", 10 हजार से अधिक डाउनलोड के लिए सभी का आभार। सूचना, समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - 9602275899, 9413256933

चित्तौड़गढ़ - आगे चल रहे ट्रक में घुसी कार, पीछे चल रहे ट्रक ने भी मारी टक्कर, देवरी पुलिया पर उड़े परखच्चे, सभी सुरक्षित

  • बड़ी खबर

सीएम भजन लाल शर्मा पहुंचे अनगढ़ बावजी, हेलीपेड पर हुआ स्वागत

  • बड़ी खबर

सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी, पहुंचने लगे जनप्रतिनिधि

  • बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ - अंबू बैग से बचाई दो की जान, जुगाड़ से वेंटीलेटर तैयार एक को 100 किलोमीटर दूर किया रैफर, गणपति विसर्जन करते डूबी थी ननंद व भाभी

  • बड़ी खबर
प्रमुख खबरे
* चित्तौड़गढ़ - आगे चल रहे ट्रक में घुसी कार, पीछे चल रहे ट्रक ने भी मारी टक्कर, देवरी पुलिया पर उड़े परखच्चे, सभी सुरक्षित * सीएम भजन लाल शर्मा पहुंचे अनगढ़ बावजी, हेलीपेड पर हुआ स्वागत * सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी, पहुंचने लगे जनप्रतिनिधि * चित्तौड़गढ़ - अंबू बैग से बचाई दो की जान, जुगाड़ से वेंटीलेटर तैयार एक को 100 किलोमीटर दूर किया रैफर, गणपति विसर्जन करते डूबी थी ननंद व भाभी * चित्तौड़गढ़ - पूजन सामग्री खरीदने गया था परिवार, सुने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का माल पार * चित्तौड़गढ़ / निम्बाहेड़ा - डीजे की गाड़ी में विद्युत केबल फसने से विद्युत पोल गिरा, महिला की मौत, युवती घायल * प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - गणेशजी की मूर्ति विसर्जन करने गए तीन किशोर पानी में डूबे, दो की मौत, एक गंभीर घायल * चित्तौड़गढ़ / बेंगू - तेज रफ्तार ट्रेलर ने लिया बाइक को चपेट में, महिला की हुई मौके पर मौत * चित्तौड़गढ़ - फंदे पर लटका मिला हम्माल का शव, बदबू से पड़ोसियों को चला पता * प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - बसेड़ा में पैंथर का फिर हमला, गाय के बछड़े को बनाया शिकार * चित्तौड़गढ़ - देरी से नाराज हुवे केंद्रीय मंत्री, हड़बड़ाहट की दिखी स्थिति * चित्तौड़गढ़ - सांवलियाजी पहुंचे जिला कलक्टर, मेले की तैयारियों का लिया जायजा * चित्तौड़गढ़ / निम्बाहेड़ा - निम्बाहेड़ा पुलिस ने पकड़ा करीब पांच करोड़ रुपये कीमत का 33 क्विंटल से अधिक डोडा-चुरा, एक आरोपी गिरफ्तार * चित्तौड़गढ़ - नीलिया महादेव में नहाने आया युवक डूबा, तैरना नहीं जानता फिर भी उतरा पानी में * चित्तौड़गढ़ - मरे मेंढक की मौत का शिक्षक को मातम, जांच में विभाग को नहीं मिला कोई दोषी
हर खबर की विश्वसनीयता का आधार " सीधा सवाल ", 10 हजार से अधिक डाउनलोड के लिए सभी का आभार। सूचना, समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - 9602275899, 9413256933
प्रमुख खबरे
* चित्तौड़गढ़ - आगे चल रहे ट्रक में घुसी कार, पीछे चल रहे ट्रक ने भी मारी टक्कर, देवरी पुलिया पर उड़े परखच्चे, सभी सुरक्षित * सीएम भजन लाल शर्मा पहुंचे अनगढ़ बावजी, हेलीपेड पर हुआ स्वागत * सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी, पहुंचने लगे जनप्रतिनिधि * चित्तौड़गढ़ - अंबू बैग से बचाई दो की जान, जुगाड़ से वेंटीलेटर तैयार एक को 100 किलोमीटर दूर किया रैफर, गणपति विसर्जन करते डूबी थी ननंद व भाभी * चित्तौड़गढ़ - पूजन सामग्री खरीदने गया था परिवार, सुने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का माल पार * चित्तौड़गढ़ / निम्बाहेड़ा - डीजे की गाड़ी में विद्युत केबल फसने से विद्युत पोल गिरा, महिला की मौत, युवती घायल * प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - गणेशजी की मूर्ति विसर्जन करने गए तीन किशोर पानी में डूबे, दो की मौत, एक गंभीर घायल * चित्तौड़गढ़ / बेंगू - तेज रफ्तार ट्रेलर ने लिया बाइक को चपेट में, महिला की हुई मौके पर मौत * चित्तौड़गढ़ - फंदे पर लटका मिला हम्माल का शव, बदबू से पड़ोसियों को चला पता * प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - बसेड़ा में पैंथर का फिर हमला, गाय के बछड़े को बनाया शिकार * चित्तौड़गढ़ - देरी से नाराज हुवे केंद्रीय मंत्री, हड़बड़ाहट की दिखी स्थिति * चित्तौड़गढ़ - सांवलियाजी पहुंचे जिला कलक्टर, मेले की तैयारियों का लिया जायजा * चित्तौड़गढ़ / निम्बाहेड़ा - निम्बाहेड़ा पुलिस ने पकड़ा करीब पांच करोड़ रुपये कीमत का 33 क्विंटल से अधिक डोडा-चुरा, एक आरोपी गिरफ्तार * चित्तौड़गढ़ - नीलिया महादेव में नहाने आया युवक डूबा, तैरना नहीं जानता फिर भी उतरा पानी में * चित्तौड़गढ़ - मरे मेंढक की मौत का शिक्षक को मातम, जांच में विभाग को नहीं मिला कोई दोषी


10 Jul 2022 12:50:39
WhatsApp
मुंबई में 11 जुलाई, 2006 को लोकल ट्रेनों में हुआ था सीरियल ब्लास्ट।


देश-दुनिया के इतिहास में 11 जुलाई की तारीख तमाम घटनाक्रमों की वजह से दर्ज है। मगर भारत के मुंबई के लिए यह तारीख बहुत तकलीफदायक है। वो 11 जुलाई, 2006 की ही तारीख थी। रोज की तरह मुंबई की लोकल ट्रेनें लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की जल्दी में दौड़ रही थीं। अचानक इन ट्रेनों में से कुछ में एक के बाद एक कई बम धमाके हुए और घर जाने के लिए अपने-अपने कार्यालयों से निकले लोगों में से बहुत से लोग जाने किस दुनिया में चले गए। 11 जुलाई 2006 को मुंबई के लोग शायद ही कभी भूल सकेंगे। इन सीरियल धमाकों में 209 लोगों की मौत हो गई थी और 700 से अधिक लोग घायल हुए थे। एक के बाद एक सात धमाकों से हर मुंबईवासी के चेहरे पर खौफ छा गया था। हर कोई ये जानने के लिए बेताब था कि उनका अपना ठीक से तो है। उल्लेखनीय है कि मुंबई में प्रतिदिन लाखों लोग लोकल ट्रेन से सफर करते हैं। इन धमाकों के बाद सभी ट्रेनों को रोक दिया गया था। लोगों की सहूलियत के लिए बेस्ट को अपनी अधिक बसें सड़कों पर उतारनी पड़ी थीं। इस घटना के बाद केंद्र में एक हाई लेवल बैठक हुई, जिसमें हालात की समीक्षा की गई। शाम होते-होते ट्रेन सर्विस को फिर से बहाल कर दिया गया था।

यह सात धमाके महज 11 मिनट के अंदर हुए थे। इन धमाकों ने देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई को हिलाकर रख दिया था। सभी धमाकों के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल किया गया था। इन्हें वेस्टर्न लाइन पर चलने वाली ट्रेनों के फर्स्ट क्लास कंपार्टमेंट में रखा गया था। प्रेशर कुकर से हुए ये धमाके अन्य बम धमाकों के मुकाबले अधिक जोरदार थे। शाम 6:24 मिनट पर पहला धमाका और आखिरी धमाका 6:35 मिनट पर हुआ था। इसके लिए आतंकियों ने चर्च गेट से जाने वाली ट्रेनों को अपना निशाना बनाया था। माटुंगा रोड, माहिम जंक्शन, बांद्रा, खार रोड, जोगेश्वरी, भयंदर और बोरिवली, ये वो जगह थीं जहां पर ये धमाके हुए थे। इसके बारे में तत्कालीन गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने कहा था कि इन धमाकों की पूर्व सूचना थी लेकिन ये नहीं पता था कि धमाके कब और कहां होंगे। तत्कालीन सरकार के इस तरह के बयान का काफी तीखा विरोध भी हुआ था। विपक्ष ने शिवराज पाटिल के इस बयान को जबरदस्त तरीके से उठाया था। मुंबई की लोकल ट्रेनों में धमाकों से पहले श्रीनगर में ग्रेनेड हमला भी हुआ था।

इन धमाकों में सबसे अधिक लोगों की मौत माहिम जंक्शन पर चर्चगेट बोरिवली के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन में हुई थी। इसमें 43 लोग मारे गए थे। इसके बाद मीरा रोड-भयंदर के बीच चलने वाली लोकल में 31, माटुंगा रोड़-माहिम जंक्शन के बीच चलने वाले चर्चगेट-विरार लोकल में 28, चर्चगेट-बोरिवली लोकल में 28, चर्चगेट-विरार (बोरिवली) लोकल में 26, चर्चगेट-बोरिवली (बांद्रा-खार रोड़) लोकल में 22 और चर्चगेट लोकल में 9 लोगों की जान गई थी।

पुलिस के मुताबिक मार्च 2006 में लश्कर-ए-तैयबा के आजम चीमा ने अपने बहावलपुर स्थित घर में सिमी और लश्कर के दो गुटों के मुखियाओं के साथ इन धमाकों की साजिश रची थी। मई 2006 में बहावलपुर के ट्रेनिंग कैंप में 50 युवकों को भेजा गया था। उन्हें बम बनाने और बंदूकें चलाने का प्रशिक्षण दिया गया था। लश्कर-ए-तैयबा ने इन लोगों को अलग-अलग रास्तों से भारत में दाखिल कराया जो मुंबई पहुंचकर चार अलग-अलग जगहों पर रहने लगे। इनमें से दो मलाड में, चार बांद्रा, दो बोरीवली और तीन मुम्ब्रा में रहने लगे। धमाके के लिए 20 किलोग्राम आरडीएक्स गुजरात में कांडला के रास्ते भारत भेजा गया था और मुंबई से भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट खरीदा गया था। आठ प्रेशर कुकर सांता क्रूज में दो अलग-अलग दुकानों से खरीदे गए थे। इन धमाकों के बाद पुलिस के पास कोई भी सुराग नहीं था। आतंकवाद निरोधी दस्ते के तत्कालीन प्रमुख केपीएस रघुवंशी ने अधिकारियों की सात टीमें बनाई थी और जांच में रॉ के साथ-साथ आईबी की सहायता भी मांगी थी। पुलिस ने मुंबई के अलग-अलग हिस्सों से करीब 400 लोगों को हिरासत में लिया था। धमाकों के बाद मलबे से कुकर के हैंडल मिले थे जिसके बाद तफ्तीश ने रफ्तार पकड़ी और जल्द ही उन दुकानों का पता लगा लिया गया जहां से यह कुकर खरीदे गए थे। तफ्तीश में पहली सफलता धमाके के एक हफ्ते बाद तब मिली जब पुलिस ने बिहार के रहने वाले कमाल अहमद अंसारी की अपने बहनोई मुमताज चौधरी से टेलीफोन पर हो रही बातचीत सुनी। इसके बाद एक-एक कर सारी कड़ियां जुड़ती गईं।

घटनाचक्र

1346ः लक्जेमबर्ग के चार्ल्स चतुर्थ को रोमन साम्राज्य का शासक चुना गया।

1673ः नीदरलैंड और डेनमार्क के बीच रक्षा संधि पर हस्ताक्षर।

1832ः ब्रितानी संसद ने सती प्रथा उन्मूलन के खिलाफ शुद्धतावादी हिंदुओं की अपील खारिज की।

1889ः सोवा बाजार क्लब किसी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाला पहला भारतीय दल बना।

1896ः विल्फ्रीड लारियर कनाडा के सातवें प्रधानमंत्री बने।

1921ः मंगोलिया ने चीन से आजादी पाई।

1922ः हॉलीवुड बाउल की शुरुआत।

1930ः ब्रेडमैन ने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में 309 रन बनाए।

1948ः यरूशलम में पहला हवाई हमला।

1973ः पेरिस के निकट ब्राजील में बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त। 122 की मौत।

1977ः मार्टिन लूथर किंग जूनियर मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित।

1979ः अमेरिकी अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्काई लैब धरती पर गिरी। यह हिंद महासागर और पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में गिरी थी। इसके गिरने से पहले पूरी दुनिया में कयास लगाए जा रहे थे कि यह धरती पर कहां गिरेगी और कितना नुकसान होगा।

1987ः दुनिया की आबादी ने पांच अरब का आंकड़ा पार किया। संयुक्त राष्ट्र ने 11 जुलाई को जनसंख्या दिवस मनाने का फैसला किया।

1995ः अमेरिका एवं वियतनाम के बीच कूटनीतिक रिश्ते स्थापित।

1995ः बोस्निया में नरसंहार। 7000 से ज्यादा लोग मारे गए।

2002ः चांग शांग दक्षिण कोरिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं।

2003ः लाहौर में ‘दोस्ती बस’ और दिल्ली में ‘सदा-ए-सरहद’ बस का परिचालन शुरू ।

2004ः बैंकॉक में एचआईवी-एड्स पर एशियाई मंत्रियों का सम्मेलन।

2006ः मुंबई में लोक ट्रेनों में सीरियल ब्लास्ट। 209 लोग मारे गए।

2007ः चर्चित चित्रकार एमएफ हुसैन ने न्यूयार्क की कला प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

2008ः पाकिस्तान के वजीरिस्तान प्रांत में अमेरिकी हवाई हमले में 11 लोग घायल।

2010ः फुटबॉल विश्वकप के फाइनल में स्पेन ने नीदरलैंड को -0 से हराकर खिताब जीता।

जन्म

1857ः कानूनविद्, न्यायविद् एवं राजनेता सी शंकरन नायर।

1902ः भारत केप्रथम रक्षामंत्री सरदार बलदेव सिंह।

निधन

1912ः प्रसिद्ध फ्रांसीसी नेत्र रोग विशेषज्ञ फर्डिनांड मोनोयेर।

1957ः शियाओं के निजारी इस्माइली मत के आध्यात्मिक नेता आगा खां तृतीय।

2003ः भारतीय लेखक भीष्म साहनी।

2011ः परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक सेकेंड लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे।

दिवस

विश्व जनसंख्या दिवस


What's your reaction?