views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी में एडीजे कोर्ट खोलने की मांग को लेकर वकीलों ने नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया।अदालत परिसर के बाहर धरने पर बैठे वकीलों ने न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप्प रखा। जिससे पक्षकारों को काफी परेशानी हुई। छोटीसादड़ी अभिभाषक संघ के राधा वल्लभ सिंघल ने बताया कि छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय पर पिछले 20 वर्षों से एडीजे कोर्ट खोलने की मांग की जा रही है।इस दौरान वकीलों द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया गया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा, कांग्रेस और उनके जनप्रतिनिधि कभी भी इस मामले में गंभीर नहीं रहे। यह इलाका पूरी तरह आदिवासी है। यहां आने वाले पक्षकारों को इंसाफ के लिए 60 किलोमीटर दूर प्रतापगढ़ जाना पड़ता है। जिससे उनका काफी आर्थिक नुकसान होता है। वकीलों ने चेतावनी दी है कि अब लड़ाई आर-पार की होगी। जब तक एडीजे कोर्ट खोलने की घोषणा नहीं होती है उनका आंदोलन जारी रहेगा।