views
बैटल ऑफ सेक्सेसः बात टेनिस के एक मुकाबले भर की है मगर पूरी दुनिया में इसका व्यापक संदेश गया। खासतौर पर इस मुकाबले ने लैंगिग समानता को तब गति दी जब पश्चिमी देशों में भी इसकी बात कम होती थी। तो 1973 में ह्यूस्टन एस्ट्रोडम में 29 साल की बिली जीन किंग और 55 साल के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रहे बॉबी रिग्स के बीच मैच खेला गया, जिसे बैटल ऑफ सेक्सेस के नाम से जाना जाता है। इस मुकाबले की पुरस्कार राशि थी एक लाख डॉलर।
दरअसल पुरुष टेनिस खिलाड़ी रिग्स जब 55 की उम्र में पहुंचे तो उन्होंने डींग हांकते हुए दावा किया कि महिलाओं की टेनिस में कोई दम नहीं है, यहां तक कि वे इस उम्र में भी किसी भी महिला टेनिस खिलाड़ी को हरा सकते हैं। 29 साल की बिली जीन किंग ने इस चुनौती को न केवल स्वीकार किया बल्कि उन्होंने इस मुकाबले में रिग्स को सीधे सेट्स में 6-4, 6-3, 6-3 से हरा दिया। इस बेहद लोकप्रिय मुकाबले को स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों ने देखा जबकि करीब पांच करोड़ लोगों ने टीवी पर यह मैच देखा। इस मुकाबले ने खेल और खासकर टेनिस में महिला खिलाड़ियों को पुनर्भाषित किया।
अन्य अहम घटनाएंः
1857ः स्वतंत्रता संग्राम की पहली क्रांति के बाद दिल्ली पर अंग्रेजों का दोबारा कब्जा।
1911ः देश-दुनिया में फैले गायत्री परिवार के संस्थापक श्रीराम शर्मा आचार्य का जन्म।
1946ः फ्रेंच रिवएरा की रिसॉर्ट सिटी में पहले कांस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत।
1946ः सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू का जन्म।
1948ः फिल्म निर्देशक महेश भट्ट का जन्म।
2004ः इसरो ने पहला एजुकेशन सैटेलाइट एडुसेट लॉन्च किया।
2009ः प्रमुख उपन्यासकार प्रभा खेतान का निधन।