views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पुलिस महकमे में लंबे समय बाद सीआई और सब इंस्पेक्टर के तबादले हुवे हैं। पहले कानून व्यवस्था ड्यूटी और बाद के श्राद्ध पक्ष लग जाने के कारण तबादला सूची नहीं निकाली गई थी। वहीं नवरात्रि के दूसरे दिन रात को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। जिले में 10 सीआई और 18 सब इंस्पेक्टर बदले है। जिला स्पेशल टीम के प्रभारी विक्रमसिंह को कोतवाली थाने की कमान सौंपी है। वहीं भवानीसिंह को जिला स्पेशल टीम का प्रभारी बनाया है।
जानकारी में सामने आया कि मंगलवार रात पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने एक आदेश जारी कर थानाधिकारी लगाए हैं। इनमें से कई थाने ऐसे थे, जिनमें सिर्फ कार्यवाहक थानाधिकारी अपनी ड्यूटी दे रहे थे। थानों के अलावा उन्होंने एससी एसटी सेल, सायबर सेल, पुलिस कंट्रोल रूम, ट्रैफिक और डीएसटी टीम में भी फेरबदल किए। पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर जिला स्पेशल टीम के प्रभारी विक्रमसिंह राणावत को
कोतवाली थानाधिकारी लगाया गया। साथ ही भवानीसिंह को डीएसटी की कमान सौंपी है। वहीं कपासन से फूलचंद टेलर को निंबाहेड़ा कोतवाल लगाया है। निंबाहेड़ा कोतवाल कैलाश चंद्र सोनी को फिर से बड़ीसादड़ी थानाधिकारी बनाया गया है। इसी तरह गजेंद्रसिंह को थानाधिकारी कपासन, चंद्रशेखर को थानाधिकारी मंगलवाड़, भगवानलाल को थानाधिकारी बेगूं, गोवर्धनसिंह को थानाधिकारी डूंगला लगाया है। इसी तरह कृष्णचंद्र बुनकर को अपराध सहायक की जिम्मेदारी सौंपी गई। राजाराम गुर्जर को एससी-एसटी सेल में लगाया है। वहीं सब-इंस्पेक्टर प्रेमसिंह को थानाधिकारी राशमी, महेंद्रसिंह को थानाधिकारी पारसोली, सकाराम को थानाधिकारी साड़ास, घेवरचंद को थानाधिकारी कनेरा, मोहरसिंह को थानाधिकारी भैंसरोडगढ़, हमेर लाल को थानाधिकारी विजयपुर, शंकरलाल को थानाधिकारी भदेसर, ओमसिंह को थानाधिकारी मंडफिया, चंद्रप्रभात को थानाधिकारी सायबर सेल, सुरेशचंद्र पालीवाल को थानाधिकारी ट्रैफिक, लोकपाल सिंह को पुलिस कंट्रोल रूम के इंचार्ज बनाया गया। इसके अलावा भगवान सिंह व गोकुल डांगी को चित्तौड़ कोतवाली थाने में तो गोवर्धन सिंह को थाना सदर में, देवेंद्र कुमार को निम्बाहेड़ा कोतवाली में, लादूलाल खटीक को थाना कपासन, अजयराज सिंह को थाना बेंगू में लगाया गया।