7497
views
views
सीधा सवाल। गंगरार। जहरीले जीव के काटने से बालिका की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को साडास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत लक्ष्मी देवी शर्मा ( पुरबिया ) पत्नी बाबूलाल शर्मा निवासी गंगरार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साडास निवास स्थल पर अपने दो बच्चों के साथ थी बच्चे मोबाइल देख रहे थे।उसी दौरान उनकी बालिका पूजा शर्मा उम्र छ वर्ष को किसी जहरीले जीव के काटने लिया।जिस पर बालिका ने अपनी मां को बताया की उसेने काट लिया है।थोड़ी ही देर में बालिका अचेत हो गई।जिसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से बालिका को आगे के इलाज हेतु भीलवाड़ा रैफर किया गया। वही बालिका ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।