views
सीधा सवाल। गंगरार। दुष्कर्म के आरोपित को पकड़ने गई गंगरार पुलिस थाने के जाप्ते पर जान लेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त दो चाकू भी बरामद किए है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने के दौरान पुलिस पर हमला किया गया था।
गंगरार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह कांस्टेबल भीवाराम व धर्मपाल के निजी वाहन लेकर वारंटी को गिरफ्तार करने गए थे। इस वारंटी के खिलाफ न्यायालय अपर जिला एवं सेशन न्यायालय चितौड़गढ़ क्रमांक -3 के सेशन केस संख्या 121/2022 सरकार बनाम इमरान मोहम्मद के गिरफ्तारी वारंट था। दोनों सिपाही रामदेव कॉलोनी गंगरार में पहुंचे। वारंटी इमरान मोहम्मद पुत्र मुनीर मोहम्मद निवासी रामदेव कॉलोनी गंगरार को उसके मकान के सामने मिलने से डिटेन कर बाइक पर बिठा रहे थे। इसी दौरान वारंटी इमरान मोहम्मद ने जोर से चिल्लाना शुरु कर दिया। इस पर वारंटी का भाई इरफान मोहम्मद पुत्र मुनीर मोहम्मद, मेहरुन बेगम पत्नि मुनीर मोहम्मद, आशा उर्फ आयशा पत्नि इमरान मोहम्मद हाथों में लट्ठ, चाकू लेकर आ गए। वारंटी इमरान मोहम्मद को पुलिस से छुड़वाने के लिये मौके पर आ गये। सिपाहियों ने इसकी सूचना गंगरार सीआई शिवलाल को दी। इस पर सीआई मय टीम के रामदेव कॉलोनी गंगरार पहुंचे। यहां पर इमरान मोहम्मद ने कांस्टेबल भीवाराम व इरफान मोहम्मद ने कांस्टेबल धर्मपाल पर चाकू से एवं मेहरुन व आयशा ने जाप्ता पुलिस के साथ लट्ठ से जानलेवा हमला किया। इमरान मोहम्मद ने कांस्टेबल भीवाराम के गर्दन के नीचे एवं इरफान मोहम्मद ने कांस्टेबल धर्मपाल के हाथ, पेट पर चाकू मारे। मेहरुन व आयशा ने भी पुलिस के साथ मारपीट की। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ पुलिस टीम पर हमला करने वाले गिरफ्तारी वारंटी इमरान मोहम्मद पुत्र मुनीर मोहम्मद, इसके भाई इरफान मोहम्मद सहित मेहरुन बेगम पत्नि मुनीर मोहम्मद तथा आशा उर्फ आयशा पत्नि इमरान मोहम्मद को डिटेन कर थाने लाए। घायल कांस्टेबल का सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र गंगरार में प्राथमिक उपचार करवाया। थाने पर आने पर आरोपियों से एसएचओ के कक्ष में पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी इरफान मोहम्मद ने आवेश में आकर टेबल को धक्का दिया, जिससे टेबल पर लगा कांच थानाधिकारी शिवलाल के पैर पर गिर गया। इससे थानाधिकारी के पैर के पंजे पर चोट लगी। इस पर कांस्टेबल भीवाराम रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया। मामले में आरोपी इमरान मोहम्मद, इरफान मोहम्मद, मेहरुन बेगम तथा आशा उर्फ आयशा को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। इन्हें बुधवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा।