3696
views
views
बाड़मेर। हर दिवस बालिका दिवस के रूप में मनाकर हम जेंडर के आधार पर हो रहे भेदभाव को समाप्त कर सकते है। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने सोमवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर में 11 वें अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने कहा कि इस वर्ष बालिकाओं में जेंडर के आधार पर होने वाले भेदभाव, शिक्षा तक पहुंच, पोषण, कानूनी अधिकारी, चिकित्सा देखभाल, भेदभाव से सुरक्षा, महिलाओं के खिलाफ भेदभाव, बाल विवाह जैसे अन्य मुद्दों के प्रति आमजन में जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि हर दिवस को बालिका दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विद्यालयी छात्राओं में बालिका दिवस संबंधित प्रस्तुतियां दी। महिला अधिकारिता विभाग की सुपरवाइजर विमला विश्नोई ने बालिकाओं से संबंधित योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
इस दौरान वि़द्यालय के शिक्षकगण, प्रचेता हरजीराम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एक्शन एड यूनिसेफ के जोनल समन्वयक विकास सिंह रावत ने किया।