views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नगर परिषद की और से चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे 10 दिवसीय दशहरा मेले में मंगलवार रात्रि वाहन चोरी की संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों का विरोध करने के चलते हुए प्राणघातक हमले में नगर परिषद में जमादार के पद पर कार्यरत कार्मिक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सफाई जमादार राजेश आदिवाल ने बताया कि रात्रि करीब 12 बजे दशहरा मेला से ड्यूटी खत्म होने के बाद पार्किंग में खड़ी अपनी बाइक लेने के लिए पार्किंग स्थल पहुंचा तो वहां पर 3 से अधिक संदिग्ध लोग बाइक से छेड़छाड़ कर रहे थे। इसका विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि इसके बारे में पुलिस में सूचना देने के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।