views
घटना में प्रयुक्त बाइक जप्त
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ढोल में डोडाचूरा तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जप्त किया है। एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर थानाधिकारी गोर्वधन सिंह के नेतृत्व में
हेड कांस्टेबल भुपेन्द्रसिंह, हेमव्रतसिंह, कांस्टेबल भजनलाल, सुरेन्द्रपाल, बबलु कुमार, चालक मनोहरसिंह की टीम द्वारा हाईवे रोड घनेत पुलिया सरहद धनेत पर पुलिस बैरीकेट्स लगाकर नाकाबन्दी प्रारम्भ की। दौराने नाकावन्दी रिठोला चौराया की तरफ से एक काले रंग की हीरो कम्पनी की एचएफ • डिलक्स मोटरसाईकिल नम्बर MP43 E) 2812 आई जो पुलिस जाब्ता को देखकर मोटरसाईकिल चालक व उसके पीछे बैठा व्यक्ति घबरा गये जिनको घेरा देकर पकड़ा जिस पर दोनो व्यक्तियों को नाम पते पुछे तो मोटरसाईकिल चालक ने अपना नाम मोहनलाल पिता रतनलाल दमामी उम्र 32 साल निवासी पिपलिया जोधा थाना रिंगनोद जिला रतलाम व मोटरसाईकिल के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अंकित पिता रमेशचन्द्र दमामी उम्र 28 साल निवासी पिपलिया जोधा थाना रिंगनोद जिला रतलाम एमपी होना बताया। चालक मोहन दमामी व उसके पीछे बैठे व्यक्ति के हाथों में पकड़े प्लास्टिक बैग में रखे ढोल व सॉल में बन्धे ढोल की तलाशी हेतु प्लास्टिक बैग व सॉल को खोलकर देखा तो अन्दर लोहे के ढोल रखे पाये गये जिनको बाहर निकालकर ढोलो पर दोनो तरफ बोल्ट लगे पाये गये जिसमें से एक तरफ के बोल्ट खोलकर ढक्कन को उपर किया तो दोनो ढोलों के अन्दर पारदर्शी प्लास्टिक थैली के अन्दर कुचला हुआ अफीम डोडाचुरा मरा मिला इस पर मोहनलाल व अंकित से अफीम डोडाचूरा अपने कब्जे में रख परिवहन करने बाबत अनुज्ञापत्र या लाईसेन्स के बारे में पूछा तो कोई अनुज्ञापत्र व लाईसेन्स नही होना बताया। इस प्रकार अवैध अफीम डोडा चूरा का कुल वजन 10 किलोग्राम मय बारदान के हुआ। मुल्जिमान द्वारा स्कीम के तहत अवैध अफीम डोडा चुरा परिवहन किया जा रहा था। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान श्री गोकुल राम डागी उ.नि. थाना कोतवाली चितौडगढ़ द्वारा किया जा रहा है।