views
सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस पड़ताल में जुटी
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा नगर के कल्याण चौक स्थित लक्ष्मी बेकरी की दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल की डिक्की से 5 लाख रुपए चोरी होने की जानकारी पर कोतवाली पुलिस सीआई फूलचंद टेलर ने तत्काल एएसआई सुरज कुमार के साथ लोकेशन पर पहुच सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के अनुसार पुलिस टीमों को रवाना किया। कोतवाली थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को बैक ऑफ बडोदा से निम्बाहेडा निवासी दिपक चुगवानी पिता श्रीचंद चुगवानी निवासी पुराना हाऊसिंग बोर्ड पांच लाख रूपये निकलवा कर अपनी बाईक की डिक्की में रख कर जा रहा था कल्याण चोक के पास लक्ष्मी बेकरी में कुछ सामान लेने के लिये रूका और सामान लाकर घर पहूंचा वहां डिक्की में से रूपये निकालने के लिये डिक्की खोली तो डिक्की में रखे पांच लाख रुपए गायब थे।यह जानकर उसके होश हुड गये।पीड़ित व्यक्ति ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी है। जानकारी अनुसार पीड़ित व्यक्ति बैंक से रुपए निकाल कर जेसे ही रवाना हुआ वहीं से किसी शख्स ने बाइक की रेकी की थी और उसने मौका पाकर घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस हर एंगल से पड़ताल कर रही है।