views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। घरेलू गैस के अवैध उपयोग एवं त्योहारों पर आपूर्ति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला रसद अधिकारी के निर्देशानुसार रसद विभाग की टीम ने घरेलू गैस का बिना वैध दस्तावेजों के उपयोग करने के मामले में कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान अलग-अलग दुकानों से 8 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए गए हैं। जानकारी के रसद विभाग जोधपुर में हुए हादसे के बाद गैस रिफिलिंग और अनाधिकृत रूप से गैस उपयोग को लेकर सजगता से कार्रवाई कर रहा है इसी क्रम में प्रवर्तन निरीक्षक पिंकी स्वर्णकार को घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध भंडारण और दुरुपयोग की शिकायत प्राप्त हुई जिस पर प्रवर्तन निरीक्षक मौके पर पहुंची जहां अरविंद गैस एजेंसी और काली का गैस एजेंसी पर बिना वैध दस्तावेजों के घरेलू गैस सिलेंडर पाए गए। मौके पर दुकान संचालक के रूप में सुरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति मौजूद मिला। विभाग ने मौके पर पाए गए 8 गैस सिलेंडर भैरव भारत गैस सर्विस को सुपुर्द किए हैं। एलपीजी 2005 नियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।