71358
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के डूंगला उपखण्ड क्षेत्र के आलाखेड़ी गांव में शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात में करीब 10 महीने की मासूम बच्ची का अज्ञात ने अपहरण कर लिया। आलाखेड़ी निवासी राजेश पुत्र भंवरलाल मेनारीया के घर पर मासूम पालने में खेल रही थी। शनिवार को प्रातः 11 बजे तीन चार महिलाएं जो प्लास्टिक कचरा बीनने वाली आई, जिनके साथ एक ऑटो भी था। आशंका है कि उक्त महिलाएं कचरा बीनने आई और मासूम को चोरी कर के ऑटो में लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक नगेंद्र कुमार, निकुंभ थानाधिकारी यशवंत सोलंकी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई है। मासूम की तलाश की जा जा रही है।