views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के निंबाहेड़ा सदर थाना इलाके में स्थित जेके सीमेंट की कारुण्डा माइंस में घुस कर बदमाशों ने जम कर तोड़ फोड़ की। इतना ही नहीं सिक्युरिटी गार्ड पर भी हमला बोल दिया। इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। निंबाहेड़ा सदर थाने के सब इंस्पेक्टर नारू लाल ने बताया कि सिक्युरिटी गार्ड गोविंद लोहार ने पुलिस थाने पर रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि कुछ बदमाशों ने जेके सीमेंट माइंस में घुसकर वाहनों को रिकनेंका प्रयास किया। प्रार्थी ने उन्हें रोका तो आरोपियों ने धमकी दी। उसके कुछ देर बाद सिक्योरिटी काउंटर पर लगे कंप्यूटर, प्रिंटर, एसी, विंडो ग्लास, टेबल, चेयर सब तोड़ दिए। इसके बाद बदमाशों ने डंडे से सिक्योरिटी गार्ड पर हमला किया और उसके सिर पर वार किया। जब गोविंद लोहार जान बचा कर भागा तो पथराव कर उसे गंभीर घायल कर दिया। इसी दौरान पेट्रोलिंग करने वाली टीम के सदस्य विनोद सांवलिया, चालान कर्मचारी कैलाश जाट, छोटू सिंह और गणपत सिंह ने मौके पर आकर बीच-बचाव किया। बाद में आरोपी भाग निकले। घायल सिक्योरिटी गार्ड को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। पुलिस को दी रिपोर्ट में गोविंद ने बताया कि आरोपियों ने यहां रखे डेढ़ लाख रुपए के कंप्यूटर और प्रिंटर, 20 हजार के टेबल कुर्सी, 50 हजार रुपए का एसी, 1 लाख 75 हजार रुपए कांच के दो सेट तोड़ने की वजह से नुकसान हुआ है। इसके अलावा जिन गाड़ियों को रोका गया है, उसमें 6000 टन पर 10 लाख 20 हजार रुपए की पेनल्टी लगी है।