views
सदर निम्बाहेडा व थाना शम्भुपुरा की संयुक्त कार्यवाही
सीधा सवाल । निम्बाहेडा। सदर थाना निंबाहेड़ा व थाना शम्भुपुरा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक क्रेटा कार से 212 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि निम्बाहेडा सदर थानाधिकारी तुलसीराम पुलिस निरीक्षक द्वारा अपने थाने के जाब्ता हैड कानि भैरूलाल, कानि. जीवन लाल, रणजीत, नारायण लाल व राजकुमार के साथ शनिवार को थानाधिकारी शम्भुपुरा नेतराम उप निरीक्षक की सूचना पर चित्तौडगढ निम्बाहेडा हाइवे रोड सरहद सतखण्डा पर पुलिस के पीछा करने से दुर्घटनाग्रस्त हुई क्रेटा कार की नियमानुसार तलाशी ली गई तो क्रेटा कार में छः कपडो के बोरो में अफीम डोडा चूरा भरा हुआ मिला। जिनका वजन करने पर 212 किलो 700 ग्राम हुआ। अफीम डोडा चूरा व दुर्घटनाग्रस्त क्रेटा कार को जब्त कर मौके से आरोपी रामडावास थाना-कापरेडा जिला- जोधपुर निवासी हनुमानराम पुत्र सुरजाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया एवं साथी आरोपी कैलाश विश्नोई मौके से फरार हो गया। मामले में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया जाकर अवैध अफीम डोडा चूरा की खरोद फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।