views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। युवक मानसिक रूप से कमजोर भी बताया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुवे शव परिजनों को सौंप दिया।
जिला चिकित्सालय में पुलिस चौकी प्रभारी प्रेम शंकर शर्मा ने बताया कि शहर में तेजाजी चौक डाइट रोड निवासी किशन लाल उर्फ सेटू (35) पुत्र गोवर्धन लाल बेरवा ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों ने चाय नाश्ते के लिए दरवाजा खटखटाया और किशनलाल को आवाज लगाई। लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। संदेह होने पर दरवाजे को थोड़ा सा टेढ़ा कर बच्चे को अंदर भेजा और दरवाजा खुलवाया। अंदर जाकर देखा तो दीवार पर लगी एक खूंटी पर प्लास्टिक की रस्सी का फंदा बना कर किशन लाल ने आत्महत्या कर ली थी। परिवार वालों ने तत्काल इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी। मौके पर सदर थाने से पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतार कर जिला हॉस्पिटल लेकर आए। जहां शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया। सदर थाना पुलिस ने बताया कि परिजनों से जानकारी ली है। किशनलाल के बड़े भाई मोहनलाल ने बताया कि पिछले कई माह से किशनलाल की मानसिक स्थिति खराब थी। वह अपने आप से ही बातें करता रहता था और अजीब हरकत करता था। जब भी उसे डॉक्टर के पास ले कर कर तो नॉर्मल ही मिला। सुभाष कॉलोनी में उसकी एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान भी थी लेकिन वह घर पर ही मोबाइल रिपेयरिंग का काम कर रहा था।