2226
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। प्रतापगढ़ जिले में आयोजित 66 वी जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (19 वर्ष) का आयोजन राउमावि जलोदा जागीर में हुआ। जहाँ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बंबोरी की टीम ने फाइनल में पिपलिया टीम को 8 विकेट से हराकर जिले में अपना व गांव का नाम रोशन किया। गोपाल धाकड़ व पिंटू सालवी ने बेहतर प्रदर्शन किया। क्रिकेट प्रशिक्षक व शारीरिक शिक्षक अनिल कुमावत ने बताया कि बंबोरी टीम जिले में दूसरी बार विजेता रही है। साथ खिलाड़ियों को विद्यालय स्टाफ एवं ग्राम वासियों द्वारा बधाई दी गई।